डोईवाला- दून पब्लिक स्कूल भनियावाला में विद्यालय की 25 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया जिसमें आज दूसरे व अंतिम दिन प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की जिस पर विद्यालय द्वारा मुख्य अतिथि का बाद यंत्रों व पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया मुख्यमंत्री व विद्यालय की निर्देशिका सरोज रतूड़ी ,प्रधानाचार्य एस पी भट्ट ने दीप प्रज्वलित किया ।
कार्यक्रम में बच्चों ने गणेश वंदना व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों से कार्यक्रम में मन मोहा।
छात्र-छात्राओं द्वारा गढ़वाली लोक नृत्य भी प्रस्तुत किया गया।
इसके अलावा उत्तराखंड की प्रसिद्ध नंदा राजजात यात्रा के मनमोहक दृश्य भी दर्शाए गए ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के द्वारा मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि जिस तरह पत्थर को तराश कर मूर्ति बनाना कठिन है उसी तरह एक बच्चे को अच्छा विद्यार्थी बनाना भी उतना ही कठिन है ।
उन्होंने कहा कि शिक्षा एक अक्षर ज्ञान नहीं है शिक्षा संस्कार देती है चरित्र निर्माण करती है वह सत्य और प्रकाश की ओर ले जाती है उन्होंने विद्यालय की तारीफ करते हुए कहा कि जिस तरह से विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने 25 वर्षों से इस विद्यालय को सीचा है उसी की बदौलत आज विद्यालय इस मुकाम पर पहुंचा है जिसके लिए विद्यालय प्रबंधन सहित सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं बधाई के पात्र हैं ।
कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि मुख्यमंत्री के विशेष कार्याधिकारी धीरेंद्र सिंह पवार ने भी अपने विचार रखें ।
कार्यक्रम में भाजपा नेता नरेंद्र सिंह नेगी ,संदीप नेगी ,प्रदीप नेगी ,ए एस रतूड़ी ,विजय कुमार शर्मा ,सरोज रतूड़ी ,विद्यालय की शिक्षिका अंजलि गर्ग ,रजनी चौधरी ,ममता रतूड़ी सहित विद्यालय के समस्त विद्यार्थी एवं उनके अध्यापक मौजूद रहे।